नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। भायंदर पश्चिम के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मैदान से मोर्वा गांव - उत्तन डोंगरी नाका तक के मुख्य मार्ग पर सड़क के हो रहे कंक्रीटीकरण के कार्य को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के साथ ही स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को हो रही दिक्कतों के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मीरा-भायंदर उप शहर अध्यक्ष अभिनंदन चव्हाण ने मनपा के सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित एवं शहर अभियंता शिवाजी बारकुंड से शिष्टमंडल के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए उक्त सड़क के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने की मांग की है। इस दौरान अभिनंदन चव्हाण ने उक्त अधिकारियों को सड़क के अधूरे कार्य से वाहनों तथा नागरिकों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि इसके चलते थोड़ी सी भी असावधानी बरतने पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अभिनंदन चव्हाण ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सड़क का निर्माण कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा न होने पर हमें सडकों पर उतर कर मनसे स्टाईल में जनांदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित तथा शहर अभियंता शिवाजी बारकुंड ने मनसे की मांग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सड़क निर्माण के लिए नियुक्त किए गए ठेकेदार को अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देने का भरोसा दिलाया है। अभिनंदन चव्हाण के नेतृत्व में मनपा अधिकारियों से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के उप जिलाध्यक्ष राॅबर्ट डिसूजा, मनविसे के विधानसभा अध्यक्ष सूर्या पवार, सह सचिव गणेश बामणे, विभाग अध्यक्ष शेरा पुरोहित, शाखा अध्यक्ष सुशांत तटकरे, ऋषिकेश नलावडे, भावेश करवल, साहिल उघडे, कुणाल कारंडे समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। बता दें कि समुद्री खाडी होने के कारण हजारों की तादाद में इस मुख्य मार्ग से सैलानियों का भी आवागमन होता है, जिन्हें मनपा प्रशासन तथा ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को विवश होना पड़ रहा है। जिससे मीरा-भायंदर शहर-जिला की छवि धूमिल हो रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CHsSDV
from NayaSabera.com


![*Ad : PRASAD GROUP OF INSTITUTIONS JAUNPUR & LUCKNOW | Approved by AICTE, PCI & Affiliated to Dr. APJAKTU/UPBTE, Lucknow | # B.Tech ◆ Electrical engineering ◆Mechanical engineering ◆ Computer Science & engineering # MBA ● Fee - 10,000/-(on scholarship Basis)<नोट- पॉलिटेक्निक किये हुए विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। > Contact: B.Tech/MBA 9721457570, 9628415566 [ Email: prasad_institute @rediffmail.com, Website: www.pgi.edu.in] # प्रसाद पॉलिटेक्निक, जौनपुर ● कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ◆ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आई.सी.) ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( प्रोडक्शन ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड) ■ सिविल इंजीनियरिंग # 100% Placements # B.Pharm & D. Pharm # सभी ब्रान्चों की मात्र 30-30 सीटों पर स्कॉलरशिप पर एडमिशन उपलब्ध है। स्कॉलरशिप पर एडमिशन के लिए सम्पर्क करें- 09415315566 # Contact us:- 07408120000, 7705803387, 7706066555 # PUNCH-HATTIA SADAR, JAUNPUR* *Ad : PRASAD GROUP OF INSTITUTIONS JAUNPUR & LUCKNOW | Approved by AICTE, PCI & Affiliated to Dr. APJAKTU/UPBTE, Lucknow | # B.Tech ◆ Electrical engineering ◆Mechanical engineering ◆ Computer Science & engineering # MBA ● Fee - 10,000/-(on scholarship Basis)<नोट- पॉलिटेक्निक किये हुए विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। > Contact: B.Tech/MBA 9721457570, 9628415566 [ Email: prasad_institute @rediffmail.com, Website: www.pgi.edu.in] # प्रसाद पॉलिटेक्निक, जौनपुर ● कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ◆ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आई.सी.) ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( प्रोडक्शन ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड) ■ सिविल इंजीनियरिंग # 100% Placements # B.Pharm & D. Pharm # सभी ब्रान्चों की मात्र 30-30 सीटों पर स्कॉलरशिप पर एडमिशन उपलब्ध है। स्कॉलरशिप पर एडमिशन के लिए सम्पर्क करें- 09415315566 # Contact us:- 07408120000, 7705803387, 7706066555 # PUNCH-HATTIA SADAR, JAUNPUR*](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgKR9fF2k9JuhjUbN7LCBYMFipmgRNUJREBcOZlhjQt72B4BB4KijjlwwzBg7uKebX6X0-TAV6O247kxJEbtEKX4kVR5bg5GgTSNXEVFD4i1pqLEnltevDa6ORXZVFpW3Bw49RWqAhUGcI/w320-h213-rw/WhatsApp+Image+2021-09-09+at+2.12.36+PM.jpeg)

0 Comments