नया सबेरा नेटवर्क
स्वयं की मौजूदगी में विवादित जमीन पर पुनः करवा दिये निर्माण
पूछे जाने पर राजस्व टीम की मौजूदगी बताये, मगर लोग गलत बता रहे
जौनपुर। प्रदेश में सरकार चाहे जिसकी हो, सभी के मुख्यमंत्रियों का कहना होता है कि निरीह व्यक्ति की मदद हर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी करें जिसको दोहराते हुये जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने मातहतों को सख्त निर्देश देते हैं कि थाना या तहसील पर आने वाले पीड़ितों की पूरी मदद की जाय लेकिन ऐसा कहीं होता दिखायी नहीं पड़ता है। इसी तरह का एक मामला जनपद के महराजगंज थाने का है जहां के चर्चित थानेदार संतोष राय की जबर्दस्त मनमानी चल रही है। पीड़ित कन्हैया लाल बिन्द के अनुसार उनके पट्टीदार से एक जमीन को लेकर मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी जानकारी थाना पुलिस को पूरी तरह से है। इसके बावजूद भी थानाध्यक्ष संतोष राय ने बीते गुरूवार को अपना व्यक्तिगत रूचि लेकर विवादित जमीन पर कब्जा करवा दिया। इतना ही नहीं, पीड़ित को वहां से घसीटते हुये थाने ले गये जहां गाली एवं पिटाई से खूब स्वागत भी किये। हद तो तब हो गयी जब जिलाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से शिकायत की गयी तो उन्होंने उपजिलाधिकारी से मिलने को कहा। वहीं पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नम्बर पर मौके की वीडियो भेजते हुये थानेदार की कारस्तानी बतायी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संतोष राय का कहना है कि राजस्व टीम की मौजूदगी में उन्होंने गिरे दीवार को पुनः बनवा दिया है जबकि राजस्व टीम का कहना है कि वह निर्माण के दौरान मौके पर नहीं थे लेकिन सूचना देने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो तब तक निर्माण हो चुका था। फिलहाल थानेदार का कहना है कि दो पक्षों को थाने पर लाया गया जिनका शान्ति भंग में चालान कर दिया जायेगा लेकिन गुरूवार के बजाय थानेदार ने शुक्रवार को चालान न्यायालय भेजा। इस प्रकरण को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी सहित सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुये थानेदार संतोष राय की कारस्तानी व मनमानी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jIy3wK
from NayaSabera.com
0 Comments