रोटरी क्लब अंतराष्ट्रीय ने आयोजित किया रक्तदान शिविर | #NayaSaberaNetwork

रोटरी क्लब अंतराष्ट्रीय ने आयोजित किया रक्तदान शिविर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही की कहावत को चरितार्थ करते हुए मानव सेवा को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी व पुरानी संस्था रोटरी क्लब अंतराष्ट्रीय की जौनपुर इकाई ने अध्यक्ष नवीन सिंह व सचिव मनीष चन्द्रा के कुशल निर्देशन में लाइन बाजार स्थित आई एम ए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष ने रक्तदान  की महत्ता के बारे में बताया व कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा मात्र 350 एम एल रक्तदान करने से कम से कम 4 लोगो को जीवनदान दिया जा सकता है और कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को देखते हुए इसका महत्व और आवश्यकता दोनों बढ़ जाती है । कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन राजीव साहू ने कहा कि लोगो के बीच रक्तदान को ले कर बहुत सी भ्रांतियां है जैसे रक्तदान करने से कमजोरी आती है ,शरीर कमजोर हो जाता है इत्यादि परन्तु यह सरासर गलत तथ्य है एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 4 महीने पर रक्तदान कर सकता है व इससे हृदयाघात की आशंका कम हो जाती है  मैं स्वयं 6 महीने में दूसरी बार रक्तदान कर रहा हु और आगे भी करता रहूंगा । पूर्वध्यक्ष अमित कुमार पांडेय जी ने संस्था के अध्यक्ष व सचिब को धन्यवाद दिया कि इस शिविर के जरिये उन्हें भी रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और इससे प्रेरित हो उनके अन्य मित्रो ने भी आगे रक्तदान करने की इच्छा जताई है । इस अवसर पर रोटेरियन श्याम वर्मा ,आशीष गुप्ता, जयकिशन साहू ,संजय जायसवाल, डाक्टर जाफरी ,देवेंद्र सिंह पिंकू इत्यादि उपस्थित रहे व कुल 5 यूनिट रक्त एकत्रित हुए व 6 लोगो को विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल रक्तदान करने से मना किया गया है । रक्तदाताओं में श्री राजेश कुमार,अंकित पांडेय , राजीव साहू, अमित पांडेय , धीरेंद्र यादव ने रक्तदान किया । अंत मे सचिव मनीष चन्द्रा जी ने सभी सदस्यों व रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nKhcMl


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments