नया सबेरा नेटवर्क
रॉयल कोचिंग इंस्टिट्यूट के जौनपुर शाखा पर आयोजित हुआ एग्जाम
जौनपुर। रॉयल कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा शनिवार को नीट की कोचिंग में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया। इस परीक्षा में तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बताते चलें कि रॉयल कोचिंग इंस्टीट्यूट प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित है। जिसकी एक शाखा जौनपुर में भी है। इस प्रशिक्षण संस्थान ने अच्छे-अच्छे चिकित्सक देश को दिए हैं। रॉयल कोचिंग इंस्टीट्यूट भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से संबद्ध है । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की फ्री कोचिंग स्कीम बहुत लाभदायक है और इससे एसी, एसटी और ओबीसी के छात्र एवं छात्राओं को लाभ मिलेगा। संस्थान के निदेशक नसीम अहमद खान ने बताया कि प्रवेश परीक्षा इसलिए आयोजित की गई कि इसके माध्यम से मेधावी छात्र एवं छात्राओं का चयन किया जा सके। खुटहन ब्लॉक के गभिरन निवासी श्री खान का पूरा परिवार समाज सेवा में है। उन्होंने बताया जनपद में यह प्रोग्राम लाकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jJwleL
from NayaSabera.com
0 Comments