नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है। किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को 'चचाजान' कहा है। टिकैत ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्हें बीजेपी की बी-टीम करार दिया है
अपने 'चचाजान' बयान को लेकर राकेश टिकैत ने बुधवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया, 'ओवैसी तो बीजेपी की बी-टीम बनकर उन्हें जिताने के लिए यूपी में आए हैं। वह बीजेपी के ही छिपे हुए सहयोगी हैं, जो हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटने का खेल करेंगे। और चचाजान कहना तो हमारे गांवों की संस्कृति है। इसमें इतना हल्ला मचाने की क्या बात है। अगर कोई किसी को अब्बाजान कहे, तो हमें उससे भी आपत्ति नहीं है।'
टिकैत ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जाति धर्म की राजनीति से किसी भी देश का नुकसान होता है। विकास की राजनीति होनी चाहिए। हिंदू मुसलमान की राजनीति से आगे बढ़ना होगा।' राम भी रघुवंशी, हम भी रघुवंशी हैं। देश की जनता को धोखा नहीं दे सकते। हमारी लड़ाई आलू के किसान और गन्ना किसानों के लिए है।
लगाया था 'अल्लाहू अकबर' का नारा
किसान आंदोलन का दायरा बढ़ाने और मजबूत किसान नेता के रूप में उभरने के लिए उन्होंने जाटों और मुसलमानों के बीच पनपी कड़वाहट को भुलाने की पहल भी की। मुजफ्फरनगर की महापंचायत में उन्होंने 'अल्लाहू अकबर' और 'हर हर महादेव' के नारे एक साथ लगाए। उन्होंने अपने पिता और पश्चिमी यूपी के बड़े किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का जिक्र करते हुए कहा कि उनके वक्त में ऐसे ही नारे लगा करते थे।
डर... बिगड़ सकता है पश्चिमी यूपी का खेल
संक्षेप में, जाट बिरादरी से आने वाले राकेश टिकैत की मंशा है कि जाट और मुस्लिम बहुल पश्चिमी यूपी में ये दोनों वर्ग फिर से नजदीक आएं ताकि ठोस वोट बैंक बन सके और या तो सत्ता में कौन सी सरकार बैठे, इसमें अहम भूमिका निभाएं या सत्तारूढ़ सरकारों से अपनी शर्तों पर बात कर सकें।
लेकिन 'अब्बा जान' जैसे जुमले उनका खेल बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में ओवैसी को 'चचा जान' कहकर राकेश टिकैत उन्हें बीजेपी का एजेंट साबित करना चाहते हैं। साथ ही मुस्लिम जनता को आगाह करना चाहते हैं कि इस मुद्दे पर बंटने की जगह एकजुट रहें ताकि जाट और मुस्लिम समीकरण बना रहे। ठीक वैसा ही जैसा एक समय में यादव नेता 'एम वाई' यानि मुस्लिम यादव समीकरण बनाने में कामयाब हुए थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kjzq5z
from NayaSabera.com
0 Comments