नया सबेरा नेटवर्क
सिर छिपाने के लिए नही हैं कोई स्थान
मीरगंज,जौनपुर। विकास खड मछलीशहर के रामपुरखुर्द गांव के मुबारकपुर पुरवा में गरीब ब्रााह्मण परिवार आवास के लिए दर दर अधिकारियों के यहां भटक रहा है। आवास न मिलने पर तीनों भाइयों ने सपरिवार आत्मदाह की धमकी भी दी है। पीडि़त का कहना है कि शिवशंकर, गिरजाशंकर, उमाशंकर पुत्रगण मंगला प्रसाद तिवारी का सामूहिक कच्चा मकान बारिश में गिर गया है। बताया जाता है कि तीनों भाइयों का परिवार अति निर्धन है। सवर्ण होने से गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड भी नहीं है। इसके साथ ही आय का कोई श्रोत भी नहीं है। तीनों परिवार ने कहा की उनकी कोई सुनवाई न होने से वे आत्मदाह के लिए विवश हैं। इन परिवारों के सामने जीविकोपार्जन के साथ ही सिर छिपाने के लिए कोई स्थान नहीं है। तहसील प्रशासन द्वारा अभी तक केवल जायजा ही लिया जा रहा है। पीडि़त परिवार ने प्रशासन से अति शीघ्र गरीबी रेखा का राशन कार्ड व आवास की मांग की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3u5n9EU
from NayaSabera.com
0 Comments