नया सबेरा नेटवर्क
कोविड काल में अच्छे कार्य करने वाली संस्थाओं को किया गया सम्मानित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के राजेन्द्र सिंह रज्जू भइया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस एवं विवेकानंद पुरस्कार सत्र 2018-19 एवं 2019-20 में विशेष योगदान के लिये कुल 60 संस्थाओं, कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवक/ स्वयंसेविकाओं को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि कोविड काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/सेविकाओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने बहुत ही सम्यक तरीके से अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल वि·ाविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार के जो भी कार्य संपादित किये जायेंगे उनमें मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 के कठिन दौर से हम सब गुजरे हैं जो जल्द ही खत्म हो जाएगा और एक नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में हम सब सहभागी बनेंगे। डॉ. राकेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संजय राय, महेंद्र कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ उदयभान यादव ने किया। इस अवसर पर 10 संस्थाओं, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, कुटीर पीजी कॉलेज चक्के,डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया कॉलेज, फरीदुलहक मेमोरियल पीजी कालेज सबरहद, गुलाबी देवी पीजी कालेज सिद्दीकपुर, वि·ाविद्यालय सहित कुल 20 संस्थाएं, 20 कार्यक्रम अधिकारी एवं 20 स्वयंसेवक सहित चारों जनपदों के 60 विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित हुए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रमेशमणि त्रिपाठी, डॉ तबरेज आलम, डॉ सादिक रिजवी, डॉ राज बहादुर यादव, डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ शशिकांत यादव,डॉ अवधेश कुमार मौर्य, रघुनंदन यादव, धीर सिंह,सर्वेश यादव, डॉ विनय कुमार, डॉ कमलेश पाल, डॉ.अमरेंद्र सिंह सुमित, सत्यम, स्नेहा,सोनालिका,विशाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2XJXRQL
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment