नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरीपुर गांव में गुरु वार की रात एक 60 वर्षीय ब्यक्ति की घर से लगभग 500 मीटर दूर एक व्यक्ति के मकान के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी लगाने से मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिये बगैर शव का राजेपुर घाट पर अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे तभी पुलिस ने पहंुचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजकुमार सिंह परिवार समेत मुम्बई रहते है। मृतक उनके घर की रखवाली करने के लिए रात में सोता था। शुक्रवार को सुबह महिलाये शौच हेतु खेत की तरफ गई तो देखा कि श्रीनाथ बरामदे की बीम में रस्सी के सहारे झूल रहा है। उसे झूलता देख महिलाएं शोर मचाने लगीं। देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव को फंदे से उतार कर राजेपुर घाट पर अंतिम संस्कार करने ले जा रहे थे कि किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के बेटे राजेश यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपने पिता के आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AGIV4f
from NayaSabera.com
0 Comments