21 सितंबर को होगी हीरों की नीलामी
नया सबेरा नेटवर्क
महोबा । बुंदेलखंड के पन्ना की रत्नगर्भा खदानें अभी भी हीरा उगल रही हैं। पन्ना की खदान से एक मजदूर को 8.2 कैरेट का हीरा मिलने से अब उसको गरीबी से निजात मिल जाएगी। हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। खदानों से निकले हीरों की नीलामी इसी महीने पन्ना में होने जा रही है। इस नीलामी में देशभर के हीरा व्यापारी हिस्सा लेंगे।
देश में मध्य प्रदेश इकलौता राज्य है। जहां पर पन्ना जिले की मझगवां खदान से हीरा प्राप्त होता है। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी ) देश की इकलौती कंपनी है, जो हीरा उत्खनन का काम करती है। पन्ना की हीरा खदान से नवंबर 2011 में 2.5 करोड़ से 5 करोड़ की कीमत का 37.68 कैरेट का हीरा मिला था, जोकि एशिया का अब तक का सबसे बड़ा हीरा माना जाता है। यह हीरा खदान विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो से महज 55 किलोमीटर दूर है।
विन्ध्य पर्वत श्रृंखला के सघन वन क्षेत्र और दण्डकारण्य क्षेत्र जिसे महाराजा छत्रसाल बुंदेला ने अपनी राजधानी बनाया था। यह खनिज सम्पदा से भरपूर है। पन्ना की यह हीरा खदान सोन और खान नदियों के मध्य स्थित है। दुनिया की 38 हीरा खदानों में पन्ना की मझगवां खदान आज भी बदस्तूर हीरा उगल रही है।
पन्ना की खदानों से मिले लगभग 140 अशोधिर (रफ) हीरों की नीलामी 21 सितंबर को होने जा रही है। इन हीरों की कीमत करोडों रुपये में है। खुली बोली में भाग लेने के लिए देश के सभी बड़े शहरों से हीरा कारोबारी पन्ना पहुंचेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AhIJbq
from NayaSabera.com
0 Comments