नया सबेरा नेटवर्क
अररिया । अररिया जिला पुलिस ने 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण किए गए चार साल के बालक आसियान नैयर को चंद घंटों में ही दबिश देते हुे सफलतापूर्वक छुड़ा लिया है। जबकि आसियान नैयर का अपहरण उनके ही घर आने जाने वाले मंटू नामक युवक ने किया था। आसियान, मंटू को मामा कहकर संबोधित करता था। अपहृत बालक जोकीहाट के भगवानपुर गांव का रहने वाला है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शनिवार को दोपहर बाद जोकीहाट के भगवानपुर गांव में आसियान नैयर अपने घर के बगल में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने बच्चे का अपहरण कर लिया।
अपहरण के बाद बच्चे के पिता को अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी और कहा कि पुलिस की मदद ली तो बच्चे की वह हत्या कर देगा। लेकिन बच्चे के पिता मोहम्मद नैयर आलम ने स्थानीय समाजसेवी शाद अहमद बबलू की मदद से हिम्मत करते हुए पुलिस की मदद ली औऱ सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार को घटना के बारे में सारी सूचना दी। जिसके बाद एसपी हृदयकान्त के निर्देश पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया और दबिश बनानी शुरू की तो अपराधी नगर थाना के ककोड़वा बस्ती के मस्जिद के समीप बच्चे को छोड़कर फरार हो गया।
एसपी हृदयकान्त ने बताया कि जिस शख्स ने बच्चे को उठाया था, उसका घरपर आना-जाना था और बच्चे उसे मंटू मामा के नाम से कहकर संबोधित करते थे।
एसपी हृदयकान्त ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिस बच्चे का अपहरण किया गया था, पुलिस ने उसे न केवल ढ़ूंढ निकाला बल्कि घटना के चंद घण्टों के भीतर ही अपहरणकर्ता मंटू को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मंटू मामा कैमरे पर खुद को अभी भी निर्दोष बता रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lI66F3
from NayaSabera.com
0 Comments