नया सबेरा नेटवर्क
जेसी सप्ताह के चौथे दिन मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित
शाहगंज, जौनपुर। जेसी सप्ताह के चौथे दिन खेलो इंडिया के तहत टी 20 क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जेसीआई संस्कार व बड़ागाँव स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गये मैच में संस्कार टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए 20 रन से मैच को जीता। जानकारी के अनुसार 12 ओवर के हुए मैच में संस्कार टीम ने विनायक गुप्ता की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाये। जबकि बड़ागाँव स्पोर्टिंग क्लब की टीम कप्तान रजा हुसैन के नेतृत्व में दूसरी पारी में टीम नौ विकेट खोकर 116 रन पर ही सिमट गई। मैन आफ द मैच नसीम अहमद को मिला। अवधेश कुमार बेस्ट बालर, अतीक अहमद को बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। संस्थाध्यक्ष मो. शाहिद नईम, सप्ताह चेयरमैन विशाल जायसवाल ने खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tDYpTV
from NayaSabera.com
0 Comments