नया सबेरा नेटवर्क
अब तक करा चुके 3 लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि पर नवचयनित अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली द्वारा लिये गये संकल्प के बाबत असहाय व लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुये श्री यादव ने बताया कि उन्होंने श्री वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर संकल्प लिया है कि जनपद में कहीं भी मिले लावारिश व असहाय लाशों का अंतिम संस्कार करूंगा। इसी क्रम में उन्होंने ऐसे लाशों का अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर शुरू भी कर दिया है। श्री यादव ने बताया कि 6 जुलाई को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल वि·ाविद्यालय पुलिस चौकी अन्तर्गत वहाउद्दीनपुर गांव में मिले एक पुरूष की लाश का अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही बीते 13 जुलाई को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भण्डारी पुलिस चौकी अन्तर्गत अमर शहीद उमानाथ जिला चिकित्सालय में आये एक लावारिश पुरूष की लाश का अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह बीते 28 जुलाई को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाही शाही पुल पर मिले लावारिस पुरूष की लाश का अंतिम संस्कार किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3z6hiRm
from NayaSabera.com
0 Comments