(पुलिस मौके से 315 बोर का तमंचा,फायर सुदा तीन कारतूस,दो चोरी की बाइक,बाइक बिक्री के 10750 रुपये नगद किया बरामद
घायल बदमाश का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज)
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर।मंगलवार रात गश्त के दौरान बलरामपुर गांव स्थित ट्यूबेल के पास बदमाशों व पुलिस से हुई मुठभेड़ में जहां एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया वहीं दो को चोरी की बाइक संग गिरफ्तार कर लिया।घायल बदमाश को पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गई जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया।पुलिस मौके से 315 बोर का तमंचा ,तीन फायर सुदा कारतूस व दो चोरी की बाइक व बाइक बिक्री के 10750 रुपये नगद बरामद किया।
थाना प्रभारी शिव प्रसाद पांडेय व चौकी इंचार्ज पतरही त्रिवेणी सिंह हमराहियों संग बीती रात गश्त कर रहे थे कि बतौर मुखबिर सूचना मिली कि बाइक द्वारा नरकटा की तरफ से एक बदमाश तथा बलरामपुर मोड़ की तरफ से दो बदमाश चोरी की बाइक बेचने के लिए वाराणसी जाने वाले हैं।पुलिस घेराबंदी कर बलरामपुर ट्यूबेल के पास नरकटा की ओर से आ रहे बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो वह फायर कर दिया।जबाबी फ़ायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगीं वह वहीं गिर पड़ा।पुलिस ने उसके सहित दो अन्य बदमाशों को दबोच लिया।मौके से चोरी की बाइक व 315 बोर का तमंचा, तीन फायर सुदा कारतूस, दो चोरी की बाइक व बाइक बिक्री के 10750 रुपये नगद बरामद कर घायल बदमाश को सीएचसी डोभी लायीं।जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया।पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम राज बहादुर भारती उर्फ सनी पुत्र पारसनाथ निवासी आदमपुरा अकबरपुर ,थाना लाइन बाजार व अन्य बदमाशों ने साहिल गौतम पुत्र लालजी निवासी समाधीपुर नयनसंड, थाना गौराबादशाहपुर, आशीष कुमार पुत्र अरविंद निवासी रसड़ा बताया।आरोपित पर विभिन्न थानों में कुल छः मुकदमे दर्ज है।पुलिस ने दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fuPRJh
from NayaSabera.com
0 Comments