नया सबेरा नेटवर्क
ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर की पिटाई
शाहगंज,जौनपुर। स्थानीय नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित पावर हाउस के समीप इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। रविवार की देर रात सड़क के किनारे खूटे से बंधी मवेशी के साथ एक अधेड़ कुकर्म करते पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उक्त अधेड़ को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे एक जनप्रतिनिधि ने सुलह समझौते के बाद मामला रफा-दफा कराया। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित पावर हाउस के समीप रविवार की रात करीब दो बजे सड़क के किनारे खूटे से बंधी पशु के पास आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी एक ट्रक स्वामी अधेड़ ट्रक लेकर पहुंचा और ट्रक को सड़क के किनारे खड़ी कर पशु के साथ कुकर्म करने लगा। इसी बीच घर के सामने चारपाई डालकर बगल सो रहे पशुपालक ने किसी व्यक्ति के होने की आहट सुनकर पशु के पास पहुंचा तो देखा कि एक अधेड़ ट्रक की आड़ में पशु के साथ कुकर्म कर रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3yNm0TY
from NayaSabera.com
0 Comments