नया सबेरा नेटवर्क
आधार कार्ड मशीन, लेमिनेशन मशीन व प्रिंटर बरामद
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने फर्जी तरीक़े से आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधार कार्ड मशीन, प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन तथा 3000 रु पए नगद समेत सामान बरामद किया है। बरसठी थाने पर रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीओ एसपी उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 4 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस या बैंक में ही नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की गई है। लेकिन यह चारों आरोपी थाना क्षेत्र के गावों में घूम-घूम कर प्रति व्यक्ति से 400-500 रु पए वसूलकर फर्जी कूट रचितकर आधार कार्ड बना रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें 400 से 500 रु पया देकर आधार कार्ड के लिए आवेदन भी किया और इन लोगों को जो रसीद दी गई थी, जब दस दिन बाद उसको सहज जन सेवा केंद्र में जांचा गया तो रसीद फर्जी निकली। इसकी सूचना भुक्तभोगियों ने बरसठी पुलिस को दी। बरसठी थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम और उनकी टीम ने इस पर कार्य शुरू कर जाल बिछाया तो मुखबिर की सूचना पर कान्हपुर गांव में पहुंच कर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले चारों आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना अंशुल निवासी धन्नूपुर थाना हडि़या जनपद प्रयागराज है जो कि मौके से फरार है। चारो अभियुक्तों में निलेश बिंद पुत्र विजय बहादुर निवासी कटवार थाना बरसठी, सुरेंद्र पुत्र राम सजीवन निवासी टेमा थाना दुर्गागंज भदोही, योगेश शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा निवासी किराव थाना हडि़या प्रयागराज, विकास बिंद पुत्र राम आशीष सिंह निवासी भीटी थाना हडि़या, प्रयागराज है। पुलिस ने सभी के विरु द्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय जेल भेज दिया। वहीं फरार अभियुक्त की तलाश में बरसठी पुलिस सरगर्मी से लगी हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38lNLYb
from NayaSabera.com
0 Comments