नया सबेरा नेटवर्क
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। कलेक्ट्रेट सभागार अटल बिहारी आडिटोरियम में 30 अगस्त 2021 को आयोजित मा० मुख्यमंत्री जी० उ0प्र0 के वर्चुअल संवाद, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के द्वारा इस संवाद के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के लाभार्थियों को उनके स्वीकृत आवास का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। डायरेक्टर डूडा श्रीमती निधि बाजपेई ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त सभी लाभार्थी राज मिस्त्री को बुलाकर तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू करा दें जिससे जिन्हें प्रथम किस्त की धनराशि प्राप्त हुई है, उन्हें दूसरी किस्त की धनराशि तथा जिन्हें द्वितीय किस्त की धनराशि मिली है, उन्हें तीसरी किस्त की धनराशि योजनान्तर्गत अवमुक्त करायी जा करायी जा सके। यह ध्यान रहे कि प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नहीं होना चाहिए। उन्होंने पीएम स्वनिधि के स्ट्रीट वेन्डरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैंकों से प्राप्त ऋण का अपने व्यवसाय में सदुपयोग करें। इस संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों के अतिरिक्त रक्षा मंत्री के पीआरओ डा. राघवेंद्र शुक्ला, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया नगर आयुक्त अजय द्विवेदी अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय, डायरेक्टर डूडा श्रीमती निधि बाजपेई अमित सिंह एसोसिएशन प्रेसिडेंट बीपी अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mLy7Oj
from NayaSabera.com
0 Comments