नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में मेजर ध्यानचंद की जंयती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन शिया कालेज के ग्राउण्ड पर किया गया। इस मौके पर लाल बहादुर यादव ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की हाकी की कलाकारी के जितने भी किस्से हैं। उतने शायद ही दुनिया के किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सुने गये हो। उनकी हाकी की कलाकारी देखकर लोग हाकी के मुरीद हो जाते थे। उनकी कलाकारी से मोहित होकर जर्मनी के रुडोल्फ हिटलर ने उन्हें जर्मनी के लिये खेलने की पेशकश कर दी लेकिन मेजर ध्यानचंद ने हमेशा भारत के लिये खेलना सबसे बड़ा गौरव समझा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में खिलाड़ी के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। उनकी मूल समस्याओं की अनदेखी कर रही है। भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिये एक भी सुविधा नहीं किया। खिलाड़ियों को अधिकार दिलाने के लिये जितना भी संघर्ष करना होगा समाजवादी पार्टी करेगी। इस मौके पर महासचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, प्रमोद यादव, भानु प्रताप मौर्या, रजनीश मिश्रा, शकील मंसुरी, इरशाद मंसूरी, साजिद अलीम, अलमाश सिद्दीकी, शेखू खाँ, राजा समाजवादी, विवेक यादव, पंकज यादव, अजीज फरीदी, आनंद गुप्ता, राहुल प्रजापति, आसिफ शाह आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kszGOk
from NayaSabera.com
0 Comments