नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मड़वा मोहिउद्दीनपुर गाँव में चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया। आलमारी और बक्सों आदि को तोड़कर 60 हजार रु पये नगदी और 12 लाख रु पये से अधिक के जेवरात पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उक्त गांव निवासी इंद्रासन सिंह के घर में सेंध काटकर अन्दर घुसे चोरों ने तीन कमरों में रखी दो आलमारी चार बक्से को तोड़कर उसमें रखा 55 हजार रूपये नगदी और 12 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात पार कर दिया। उसके पड़ोसी गिरीश यादव के घर में दीवार फांदकर अन्दर घुसे चोर पांच बक्सों को लेकर चंपत हो गए। सुबह सोकर उठे परिजन कमरों में बिखरे समान और टूटे बक्से आलमारी देखकर दंग रह गए। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। घर से कुछ दूर मक्के के खेत में टूटे बक्से और बिखरे हुए समान मिले। पीडि़तों द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक मंसाराम घटना की जांच में जुटे रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Xy6o9e
from NayaSabera.com
0 Comments