नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नारी शक्ति महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके स्वास्थ्य हित के लिए पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यशाला ऑनलाइन गूगल मीट से आयोजित की गई। नारी शक्ति काशी प्रांत ने ऑनलाइन एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें 10 से 12 जिलो की मातृ शक्तियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारंभ पर्यावरणविद् राजेश जी के पर्यावरण गीत से हुआ जिसके बोल थे वृक्ष धरा पर जब तक होंगे तब तक जीवन संभव होगें..। कार्यशाला में हरित घर के लिए पर्यावरण पूरक विकल्पों का अनुकरण करने पर चर्चा करते हुए जल संरक्षण , जमीन संरक्षण, जंगल संरक्षण, उर्जा संरक्षण, जीव संरक्षण पर विस्तार से डॉ० रागिनी गुप्ता द्वारा सभी को अवगत कराया गया। कचरा प्रबंधन के अंतर्गत गीले और सुखे कचरों को अलग-अलग करके उनका सही निस्तारण अर्थात गीले कचरे से जैविक खाद बनाने और सूखे कचरे अर्थात सिंगल यूज़ प्लास्टिक को हम किस प्रकार इको ब्रिक में बदल कर उसका उपयोग कर सकते हैं आदि पर विस्तार से अर्चना रानी जी के द्वारा बताया गया। किस प्रकार हम अपने दैनिक जीवन को रसायन मुक्त कर सकते हैं। अर्थात बायो एंजाइम बनाकर , रसायन मुक्तजीवन शैली अपनाकर न केवल अपने स्वास्थ्य बल्कि पैसे को भी बचा सकते हैं ।इसको निवेदिता आनंद जी के द्वारा बताया गया। पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रांत संयोजक कृष्ण मोहन जी द्वारा विस्तार से बताया गया । केन्द्रीय टोली से योगिनी जी(पश्चिम बंगाल) और विदर्भ की प्रांत प्रमुख आरती जी ने बहुत ही सरलता और सहजता से महत्वपूर्ण बातों को रखा कि कैसे हम स्वयं में बदलाव लाकर लोगों को प्रेरित करें और सोच को बदलें । हम कम संसाधन में भी बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं और न केवल अपने लिए बल्कि अपने देश-समाज और आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और सुंदर भविष्य देने में सक्षम होंगे। पर्यावरण संरक्षण हेतु नारीशक्ति ने ठाना है ,हर घर को हरित घर बनाना है,कचरा प्रबंधन करके, रसायन मुक्त जीवन शैली अपनाकर स्वास्थ्य, स्वच्छता और खुशहाली लाना है।
सब को निरोग और सशक्त बनाना है। इस अवसर पर मुख्यतः मिर्जापुर से शेफालिका राय, हर्षप्रवीण सेठी, सोनभद्र से मंजू सिंह,त्रिप्दा, प्रतापगढ़ से आरती पांडे, पूर्णिमा,आरती श्रीवास्तव, वाराणसी से विनीता, मोनिका, आभा, निशा, प्रयागराज से डॉक्टर ज्योति, गाजीपुर से पूजा श्रीवास्तव, चंदौली से अनीता, अवंतिका, पूनम, लखनऊ से डॉ सिंपल कुमारी, जौनपुर से डॉ. कुमुदिनी, मंजू, कविता, अर्चना त्रिपाठी, शीला सिंह, प्रीति गुप्ता, सुजाता जायसवाल, सरिता, सुयशी गुप्ता,संस्कृति आदि बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। अंत में प्रांत प्रमुख डॉक्टर रागिनी गुप्ता के द्वारा सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xDqs6d
from NayaSabera.com
0 Comments