डीएम ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को किया लखनऊ रवाना | #NayaSaberaNetwork

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर खिलाड़यिों को किया लखनऊ रवाना | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़यिों के सम्मान समारोह कार्यक्रम गुरूवार को 3 बजे से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले एवं मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़यिों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जनपद  से 50 युवक व महिला मंगल दल पदाधिकारी तथा 75 खिलाड़ी यथा संभव द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. विभाग से 25 युवक मंगल दल एव 25 महिला मंगल दल के पदाधिकारी साथ ही 75 खिलाड़यिों को रोडवेज की 3 बसो से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। उक्त अवसर पर सचिव रेडक्रास सोसाइटी डा. मनोज वत्स के द्वारा खिलाड़यिों को  मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया। युवक व महिला मंगल दल के बस में लखनऊ जाने हेतु दो क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र एवं स्वाती पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है जो कि साथ-साथ रहेंगे। लखनऊ में रूकने एवं भोजन आदि की व्यवस्था वहॉं के प्रशासन द्वारा की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, सी.ओ. सिटी, उपक्रीड़ाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार अपने समस्त स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे।

*समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

*अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gdkGlU


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments