नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी: सेंट्रल हिन्दू स्कूल(CHS, BHU) में प्रवेश पाने के लिए बच्चों में खासा उत्साह रहता है। बता दें कि एडमिनिस्ट्रेशन हर साल LKG/UKG, क्लास 1, 6TH, 9TH और 11TH के लिए आवेदन मांगता है। हर साल 1 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त भी होते हैं। प्रवेश परीक्षा परम्परा रही है, जिसके लिए बच्चे बहुत तैयारी भी करते हैं। CHS में प्रवेश को स्वर्णिम भविष्य की चाबी माना जाता है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल प्रवेश परीक्षा नही हो सकी तो क्लास 1,6 और 9 के लिए E-लॉटरी निकली वही। वहीं 11TH के लिए क्लास 10 के मार्क्स को आधार बनाया गया। इसबार भी प्रक्रिया को यथावत रखा गया है। इसी E-लॉटरी व्यवस्था का विरोध विश्वविद्यालय के छात्र कर रहे हैं और प्रवेश परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। दरअसल छात्रों, अभ्यर्थियों और अभिभावकों का आरोप है कि प्रक्रिया अपारदर्शी और ग़ैर न्यायसंगत है। कल दिनांक 25/08/2021 को लॉटरी होनी थी। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव अजीत यादव के नेतृत्व में छात्रों ने लॉटरी का बहिष्कार किया और प्रक्रिया रुकवा दी। अभी कुलसचिव को लेटर दिया गया है। कुलसचिव ने कमिटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन दिया, साथ ही अभी के लिए सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। इससे अभ्यर्थियों में उत्साह है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mwpCXf
from NayaSabera.com
0 Comments