गांव में महीनों से सफाई न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork

गांव में महीनों से सफाई न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के केशवपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चक मुस्तफाबाद के ग्रामीणों ने बुधवार को सफाईकर्मियों द्वारा गांव में सफाई न किये जाने से नाराज होकर ग्राम प्रधान व सफाईकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के केशवपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चक मुस्तफाबाद गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां प्रदेश सरकार हर रोज गांवों में साफ-सफाई करने के लिये अभियान चला रही है। वहीं चक मुस्तफाबाद में बीते एक महीने से गांव का नियुक्त सफाईकर्मी साफ सफाई करने के लिये नहीं आया है। गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां जाम हो चुकी हैं। सम्पर्क मार्गों पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिससे दुर्गंध आ रही है। आरोप है कि सफाईकर्मियों की शिकायत ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य से किया गया तो उन्होंने बस आश्वासन दिया। एक सप्ताह पूर्व ही गांव के आधा दर्जन लोग सफाईकर्मियों के लापरवाही की शिकायत ब्लॉक पर भी किये थे लेकिन उसके बावजूद अभी तक सफाई नहीं की जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में कुल तीन सफाईकर्मी नियुक्त हैं। गांव के दर्जनों लोगों ने सफाई व्यवस्था से नाराज होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमलेश यादव, सोमारू यादव, अमर जीत, सुरेश यादव, अखिलेश कुमार, रविन्द्र यादव, वीरेंद्र प्रसाद, राम अधार, अंकेश यादव, सूरज, जय शेखर यादव आदि शामिल रहे। इस संबंध में बीडीओ रवि कुमार सिंह ने कहा कि उक्त समस्या को गंभीरता से दिखवाते हैं।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*GRAND OPENING of White Bricks Eatery Pocket-Friendly Luxury Food Court on 5th July, 2021 at 10:30 am Variety, Quality and Beauty- All at one place*



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rgseJ5


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments