नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के केशवपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चक मुस्तफाबाद के ग्रामीणों ने बुधवार को सफाईकर्मियों द्वारा गांव में सफाई न किये जाने से नाराज होकर ग्राम प्रधान व सफाईकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के केशवपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव चक मुस्तफाबाद गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां प्रदेश सरकार हर रोज गांवों में साफ-सफाई करने के लिये अभियान चला रही है। वहीं चक मुस्तफाबाद में बीते एक महीने से गांव का नियुक्त सफाईकर्मी साफ सफाई करने के लिये नहीं आया है। गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां जाम हो चुकी हैं। सम्पर्क मार्गों पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिससे दुर्गंध आ रही है। आरोप है कि सफाईकर्मियों की शिकायत ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य से किया गया तो उन्होंने बस आश्वासन दिया। एक सप्ताह पूर्व ही गांव के आधा दर्जन लोग सफाईकर्मियों के लापरवाही की शिकायत ब्लॉक पर भी किये थे लेकिन उसके बावजूद अभी तक सफाई नहीं की जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में कुल तीन सफाईकर्मी नियुक्त हैं। गांव के दर्जनों लोगों ने सफाई व्यवस्था से नाराज होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमलेश यादव, सोमारू यादव, अमर जीत, सुरेश यादव, अखिलेश कुमार, रविन्द्र यादव, वीरेंद्र प्रसाद, राम अधार, अंकेश यादव, सूरज, जय शेखर यादव आदि शामिल रहे। इस संबंध में बीडीओ रवि कुमार सिंह ने कहा कि उक्त समस्या को गंभीरता से दिखवाते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rgseJ5
from NayaSabera.com
0 Comments