नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। क्षेत्र के डीहअशरफाबाद गांव स्थित एक ढाबे पर शुक्रवार देर रात भोजन कर रहे एक युवक को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी ले गई। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल के परिजन की तरफ से गांव के ही सौरभ मौर्य व राजकमल मौर्य सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। डीह अशरफाबाद निवासी अंकित मौर्य रात में ढाबे पर भोजन कर रहा था। इसी बीच कुछ लोग लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे और युवक की पिटाई शुरू कर दी। शोर मचने के बाद लोग दौड़े किंतु इस बीच सभी हमलावर फरार हो गए। ढाबा मालिक ने मामले की सूचना तत्काल थाना सरपतहां पर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। पुलिस ने रात ही में घटना में नामजद समेत कुछ संदिग्धों के यहां दबिश दी किंतु कोई हाथ नहीं लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवीवर शुक्ल ने बताया कि घटना में नामजद व संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xhzEOn
from NayaSabera.com
0 Comments