नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर आज शिवसेना द्वारा विभिन्न स्थानों पर अनेक जनहित कार्य किए गए। सांताक्रुज पूर्व स्थित शिवसेना शाखा क्रमांक 87 में स्थानीय शिवसेना नगरसेवक तथा पूर्व महापौर प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर की नगरसेवक निधि से आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को घरघंटी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विभागसंघटक रजनीताई मेस्त्री, आयोजक शिवसेना नगरसेवक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर , विधानसभासंघटक, सुधार समिती अध्यक्ष सदा परब, पूर्व नगरसेविका पूजा महाडेश्वर, शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, संतोष कदम, शाखासंघटक अंजली जाधव के अलावा महिला/ पुरुष उपशाखाप्रमुख, कार्यालयप्रप्रमुख, गटप्रमुख, शिवसैनिक,युवासेना, शिवसहकार सेना, भारतीय विद्यार्थी सेना के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iQ2GyB
from NayaSabera.com
0 Comments