#JaunpurLive : मुंबई विभाग के 8 स्कूलों की एनओसी रद्द करने हेतु प्रस्ताव



मुंबई: लॉकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग के निर्देशों के बावजूद फीस बढ़ाने, फीस भरने के लिए अभिभावकों पर दबाव डालने, फीस ना भरने पर परीक्षा परिणाम रोकने जैसी अनेक शिकायतें मिलने के बाद शिक्षण अधिकारी (माध्यमिक) द्वारा मुंबई विभाग के 8 स्कूलों की एनओसी रद्द करने के लिए शिक्षण संचालक ,पुणे को प्रस्ताव भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन स्कूलों की शिकायतें मिलने के बाद उनकी एनओसी रद्द करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, उनमें अमृत विद्यालय नेरुल, नवी मुंबई, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल, ऐरोली,नवी मुंबई, रायन इंटरनेशनल स्कूल, सानपाडा, नवी मुंबई, सेंट लॉरेंस स्कूल ,वासी ,नवी मुंबई, तेरणा ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल, कोपरखैराने, नवी मुंबई, विश्वज्योत हाई स्कूल ,खारघर का समावेश है। बिल्लाबाग इंटरनेशनल स्कूल, मलाड तथा बिल्लाबाग इंटरनेशनल स्कूल, सांताक्रूज में आरटीई के अंतर्गत प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण में समाहित में करने की शिकायत मिलने के बाद मुंबई महानगरपालिका के शिक्षण अधिकारी द्वारा शिक्षण संचालक (प्राथमिक ) पुणे के पास इन दोनों स्कूलों की एनओसी रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments