मदन गोपाल गुप्ता बने लायंस क्लब के अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork

मदन गोपाल गुप्ता बने लायंस क्लब के अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर की चुनावी सभा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव अधिकारी अमित पाण्डेय व प्रेक्षक डा. क्षितिज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। सत्र 2021-22 के लिये नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, सचिव अशोक मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक सेठ मोनू, राधेरमण जायसवाल, संदीप गुप्ता, डा. विकास रस्तोगी, संजय केडिया, संदीप पाण्डेय, सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, पीआरओ शत्रुघ्न मौर्य, एलसीआईएफ कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव, निदेशक डा. मदन मोहन वर्मा, नीलू सेठ, परमजीत सिंह, डा. शिवानंद अग्रहरि, आरपी सिंह, अनिल गुप्ता, सीए राजेशराज गुप्ता,  लियो एडवाईजर अरुण त्रिपाठी, लायनेस एडवाईजर डा. अजीत कपूर, मेंबरशिप चेयरमैन राम कुमार साहू, टेल टेमर अनिल वर्मा, टेल ट्विटर नरेश सेठ आदि का चयन किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संस्था उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, डा. वीएस उपाध्याय, डा. एनके सिन्हा, डा. संदीप मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, अजय आनन्द, गोपीचंद साहू आदि उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2T9QwIj


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments