हाईकोर्ट की गाइडलाइन का कोर्ट परिसर में नहीं हो रहा अनुपालन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना महामारी में संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर अदालतों को खोला गया। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि कोई भी न्यायालय परिसर में बिना मास्क और थर्मल स्कैनिंग के प्रवेश नहीं करेगा। गेट पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी लेकिन अधिवक्ताओं का कहना है कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन व निर्देश का पालन नहीं हो रहा है। जबकि तीसरी लहर को लेकर सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। पेशी के समय न्यायालय कक्ष में अत्यंत भीड़ हो जा रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिससे तमाम अधिवक्ता संक्रमित हो सकते हैं। विभिन्न थाना क्षेत्रों से वादकारी धड़ल्ले से बिना मास्क न्यायालय परिसर में काफी संख्या में आते हैं। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो काफी संख्या में अधिवक्ता, कर्मचारी व न्यायिक अधिकारी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। अधिवक्ताओं ने संघ के अध्यक्ष समर बहादुर यादव को प्रार्थना पत्र दिया है कि हाईकोर्ट द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन न्यायालय परिसर में कठोरता से करवाएं।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h1RjUt


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments