नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने अपनी पौत्री अनाहिता संजय सिंह( 8 वर्ष ) के साथ बांद्रा पश्चिम के ओसियानिक स्थित अपने आवास पर , विविध आसनों में योगा किया। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि योगा करने से दीर्घ और निरोगी जीवन की प्राप्त होती है। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के लिए भारत के पहल की सराहना करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की पहल के चलते 21 जून 2015 से प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है। 21 जून का दिन पूरे साल का सबसे बड़ा दिन होता है। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि योगा भारत में सदियों से होता चला आ रहा है। योगा के चलते ही हमारे पूर्वज बलिष्ठ और निरोगी रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2STvXzr
from NayaSabera.com
0 Comments