#JaunpurLive : जरूरतमंदों को दिया गया खाद्यान्न और धान के बीज

#JaunpurLive : जरूरतमंदों को दिया गया खाद्यान्न और धान के बीज


सुइथाकलां, जौनपुर। कोविड प्रभाव के चलते जरूरतमंदो और अतिवंचित दलित समुदाय की आजीविका चलाने के उद्देश्य से स्थापित टाई केयर संस्था ने शुक्रवार को अपने वार्षिकोत्सव पर क्षेत्र के जरूरतमंदो मे खाद्यान्न और धान के वीज का वितरण किया|इस दौरान संस्था की सचिव कंचन ने बताया कि संस्था लाकडाउन जैसी स्थिति से निबटने के लिए एक अनाज बैंक बनाने का कार्य कर रही है ताकि जरूरतमंदो को भूखमरी का शिकार न होना पड़े|जरूरतमंदो को चिन्हित कर संस्था क्षेत्र के अतरडीहा,चेतरहा,बमकहा,भटौली आदि गावो मे जाकर दलित और अतिवंचित लोगों के कुल 120 परिवारों को खाद्यान्न पैकेट और कोरोना से बचाव के लिए सेफ्टी किट का वितरण किया|साथ ही भविष्य में अनाज बैंक संचालित रखने के लिए लघु और सीमान्त किसानों में धान के बीज का वितरण भी किया ताकि अनाज बैंक के लिए प्रति लभार्थी 10 किलो धान बैंक को मिल सके|संस्था के सचिव ने बताया कि संस्था समाज के इस वर्ग के लोगों के उत्थान के प्रति कटिबद्ध है| 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments