केराकत,जौनपुर। केराकत क़े क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने सीएमओ जौनपुर राकेश कुमार क़े साथ केराकत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कोरोना क़े तीसरे लहर से लड़ने क़े लिए तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। बच्चों क़े लिए दो एनआईसीयू बेड,बीस संक्रमित मरीजों क़े लिए बेड, पंद्रह आक्सीजन प्लांट से सप्लाई वाले बेड,जैसे तमाम सुविधाओ से युक्त सीएचसी केराकत का होगा।
विधायक दिनेश चौधरी व् सीएमओ ने संयुतक रूप से पत्रकारों से बताया कि केराकत ब्लाक में 71 निगरानी समिति बनी हुई है जिसकी सदस्य आशा कार्यकत्री है समिति द्वारा लक्षण युक्त कोरोना माहमारी से लड़ने केलिये माह 0 से 18 वर्ष के बच्चोँ को लक्षण पाये जाने पर किड दिया जाएगा।अस्पताल कों जोड़ने वाली सड़क,नाली तथा इंटरलाकिंग कों देखकर क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल निर्माण कराने हेतु सीएमओ कों निर्देशित किया । उक्त अवसर पर सीएमओ जौनपुर,चिकित्साधीक्षक डा0 ए क़े सिंह,डा0आल्हाप्रसाद,आर डी चौधरी,मिडिया प्रभारी गोलू मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments