#JaunpurLive : 2 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से होगा सोनौरा पम्प कैनाल का आधुनिकीकरण

#JaunpurLive : 2 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से होगा सोनौरा पम्प कैनाल का आधुनिकीकरण


बदलापुर,जौनपुर।  बदलापुर विधानसभा के देनुआ गांव में स्थित सोनौरा पम्प कैनाल प्रथम का आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया,  2 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से होगा इस पम्प कैनाल का आधुनिकीकरण। 
आपको बता दें कि इस पम्प कैनाल से डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवो के किसान सिंचाई करते है, जिसमे नरेंद्रपुर, देनुवा, देवापट्टी, सलेखन पट्टी, कोडर कला, कोडर खुर्द, बनगांव, सराय गोवर्धन जमुनीपुर, कुशहा, नेवादा मुरीदपुर, गिरधरपुर, सेमरहा, गजापुर, बल्लीपुर प्रथम, बल्लीपुर द्वितीय, खालिसपुर, मोलनापुर, करनपुर सम्मिलित हैं। लेकिन पिछले लगभग 55 वर्ष से पम्प कैनाल की कोई मरम्मत नहीं होने से किसानों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ता था, पम्प के आधुनिकीकरण होने से किसानों की समस्या दूर होगी और उन्हें सिंचाई में मदद मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं प्रतिनिधि सुरेश चौहान  विनोद शर्मा क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments