नया सबेरा नेटवर्क
डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बदलापुर खुर्द निवासी एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। घटना 27 अप्रैल की है। गांव के ही एक व्यक्ति ने एक किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था। परिजनों ने इस बात की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस उसी दिन से प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपहरणकर्ता की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता अपने घर पर मौजूद है। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता शिवकुमार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments