सुस्त उठान, बारिश के बीच अव्यवस्थाओं से बाधित हैं गेंहू खरीद | #NayaSaberaNetwork

सुस्त उठान, बारिश के बीच अव्यवस्थाओं से बाधित हैं गेंहू खरीद | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में गेंहू क्रय केंद्रों पर खरीद की सुस्ती व लापरवाही के कई कारण देखने को मिला है। जिसमे प्रमुख रूप से बोरे की कमी तो गेंहू की उठान ही समय से नही हो रही है। गेंहू का उठान समय से न होने पर किसानों को गेहूं बेचने के लिए इंतजार करना पड़ता है। क्षेत्र के गेंहू खरीद के लिए दो क्रय केंद्र संचालित किए गए है। मंगलवार को जब बारीगाव स्तिथ साधन सहकारी समिति दताव पर टीम पड़ताल करने पहुची तो समिति पर ताला लटकता मिला पता करने पर कुछ समय बाद वहां चौकीदार सुरेश कुमार पहुचे तो गोदाम में जगह व बोरी खत्म होने से खरीद बंद होने की बात बताई । जर्जर गोदान के कमरों में प्लास्टिक का तिरपाल डालकर किसी तरह अंदर गेंहू रखा गया है। जबकि गोदाम के बाहर बारिश की वजह से जलजमाव की स्तिथि बनी हुई है। जब इस सम्बंध में एडीओ कॉपरेटिव अकिंत काबरा से फोन द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि, खरीद चालू है अब तक कुल 52 किसानों से 2035 कुंतल गेंहू की खरीद हो चुकी है। गोदाम बंद होने का कारण पूछा गया तो बताया कि, केंद्र प्रभारी के यहां किसी की डेथ हो गई है इस वजह से आज बंद है। वही गेंहू क्रय केंद्र बरसठी पर सचिव नदारद मिले उनके स्थान पर उनका क्लर्क गोविंद मिले पूछने पर बताया कि, उठान न होने से आज गेंहू खरीद नही हो सकी अन्य जानकारी के लिए उन्होंने क्रय केंद्र प्रभारी रश्मि श्रीवास्तव से बात करना चाहा लेकिन उनका नंबर रिसीव नही हुआ। क्रय केंद्रों पर इकठ्ठे किए गए गेंहू का उठान न होने से एक तरफ खरीद बन्द है। वही अचानक होने वाली बारिश से भीगने का खतरा भी लगातार बना हुआ है।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments