नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय नगर कोतवाली के निकट स्थित क्लॉथ स्टोर दुकान के मालिक अशोक कुमार उर्फ डब्बू को लगभग दस बजे के आसपास क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय ने पकड़ा जब वह अपनी दुकान का आधा शटर उठाकर दुकान के अन्दर ग्राहकों का हुजूम इकट्ठा कर कपड़ा बेच रहा था। इत्तेफाक से क्षेत्राधिकारी की निगाह उक्त दुकान पर पड़ी। दुकानदार के दुस्साहस को देख क्षेत्राधिकारी स्वयं दुकान पर पहुंच कर दुकान से खरीदारी कर रहे ग्राहको को भगाया और दुकानदार को घसीटते हुये कोतवाली लाये। दो घंटे तक लॉकअप मे रखा कुछ संभ्रात नागरिकों व सांसद प्रतिनिधि के आग्रह पर आगे से दुकान न खोलने के वादे पर छोड़ा। विदित हो कि जिलाधिकारी ने क्षेत्र में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेड जोन घोषित कर रखा है।
from NayaSabera.com
0 Comments