नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज अंग्रेजी के पूर्व प्रवक्ता ठा. मंशा प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि उनके घर पर सादगी के साथ मनाई गई। वहां मौजूद लोगों ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। ठा. मंशा प्रसाद सिंह अंग्रेजी ग्रामर के प्रकांड विद्वान रहे। वे सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के भी उपाध्यक्ष रहे। सात साल पट्टीदयाल गांव के प्रधान भी रहे। वे सल्तनत बहादुर इंटर कालेज, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज, संग्राम बालिका इंटर कालेज, ईश्वरी नारायण संस्कृत महाविद्यालय बदलापुर के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे। 7 मई 2018 को उनका निधन हो गया। इस मौके पर अशोक कुमार सिंह (प्रधानाचार्य), तेज प्रताप सिंह (प्रवक्ता), विश्वनाथ सिंह, प्रदीप वर्मा, विजय प्रताप सिंह, चन्द्र प्रताप सिंह, संजय प्रताप सिंह, अखिल सिंह आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments