बुलबुल के बच्चों को यास तूफान में बारिश से बचाने के लिए लगाया छाता | #NayaSaberaNetwork

बुलबुल के बच्चों को यास तूफान में बारिश से बचाने के लिए लगाया छाता | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: पशु पक्षियों को संरक्षण देने तथा उनका बचाव करने के लिए पूरी दुनिया में अनेक प्रकार के अभियान चलाए जाते रहे हैं। पशु पक्षियों का संबंध पर्यावरण संतुलन से जुड़ा होता है। यही कारण है कि उन्हें संरक्षित किए जाने की नितांत आवश्यकता है।  बदलापुर तहसील अंतर्गत गुलरा गांव में पिछले दिनों यास तूफान मैं हो रही भारी वर्षा के बीच एक प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला। गांव के निवासी वरिष्ठ साहित्यकार शिवपूजन पांडे के घर के सामने शमी के पेड़ पर पिछले दिनों एक बुलबुल ने तीन अंडे दिए थे। तेज बारिश के बीज बुलबुल अपने बच्चों के ऊपर पंख फैलाकर उन्हें बचाते देखकर शिवपूजन पांडे के मन में एक विचार आया। उन्होंने घोसले के ठीक उपर एक छाता लगवा दिया, ताकि बुलबुल के बच्चों की बरसात से रक्षा हो सके। बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं। इस काम के लिए मादा बुलबुल ने जरूर आभार माना होगा।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments