नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई द्वारा अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान नगर के कोतवाली चौराहे व अग्निशमन विभाग चौकियां में कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टांसिग को ध्यान रखते हुए आयोजित किया गया। इस मौके पर निवर्तमान मंडलाध्यक्ष व राष्ट्रीय समन्वयक आलोक सेठ ने बताया कि भारत में विश्व का 12 प्रतिशत तंबाकू की खपत होती है और उसकी वजह से लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं। उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि देश में आज युवा वर्ग तंबाकू से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल, सूर्यांक साहू, शुभम जायसवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अखिलेश सिंह, अग्निशमन अधिकारी सोभनाथ यादव, लीडिंग फायरमैन तारकनाथ शुक्ला, फायर सर्विस चालक रामकृष्ण सिंह, फायरमैन अशोक यादव, फायरमैन अनिल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत सचिव विशाल तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments