नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण में प्र.नि. पवन कुमार उपाध्याय अबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्र, एसएसआई मदन लाल व हमराह हे.का. मनीष सिंह, का. अजीत यादव, का. दीपक मिश्र, अ.का. विकास श्रीवास्तव, अबकारी का. प्रदीप कुशवाहा थाना बदलापुर द्वारा दिनांक 08.05.21 की रात्रि कलिंजरा मोड़ ग्राम मिरशादपुर थाना बदलापुर से अभियुक्त जितेन्द्र निषाद के घर से 1000 लीटर अपमिश्रित देशी शराब व 350 प्लास्टिक की शिशी व ढक्कन,पैकिंग मशीन व अन्य सामग्री बरामद किया तथा अभियुक्त शैलेन्द्र निषाद उर्फ लुल्लुर पुत्र दयाराम निषाद निवासी ग्राम कलिंजरा मोड़ मीरशादपुर थाना बदलापुर को गिरफ्तार कर लिया। अपमिश्रित शराब बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम की संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है। केराकत संवाददाता के अनुसार स्थानीय पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब पुलिस की टीम ब्लाक के पास गश्त पर थी। जानकारी के अनुसार अकबरपुर निवासी अभिषेक उर्फ गोलू सिंह पुत्र रामायण एक बोरी में 200 सीसी शराब लेकर जा रहा था कि ब्लाक के सामने कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। पूछने पर उसने बताया कि घर शादी पड़ी है उसी में ले जा रहा हूं। जांच पड़ताल करने पर उसकी बातें फर्जी निकलीं। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई व संबंधित आबकारी धाराओं में कार्यवाही करते हुए चालान भेज दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments