नया सबेरा नेटवर्क
बिहार। एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने लगातार दूसरे दिन भी आम नागरिकों, खासकर समाज के अंतिम पायदान पर आसीन नागरिकों के लिए कोरोना जांच शिविर लगवाया। बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित इन शिविरों में आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों तरह के जांच हुए। साथ ही कोविड पोसिटिव लोगों को दवाई भी दी गई। हर शिविर की विधि व्यवस्था स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने देखी। उनके आवास के नजदीक पटना साहिब विधानसभा के नगला में स्थित जन सेवा केंद्र में एक जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर की पूरी विधि व्यवस्था की देखरेख वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार और उनकी टीम के द्वारा की गई। चौधरी ने स्वयं भी अपना जांच करवा कर लोगों के बीच फैली डर को खत्म करने की कोशिश की। श्री चौधरी ने बताया कि वे ऐसी शिविर को पूरे बिहार के हर कोने में लगाने की व्यवस्था कर रखे हैं, जो लगातार चलती रहेंगी। आज कुल ऐसी 32 शिविर उनके संयोजन में लगाई गई है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी। उनका अगला कदम टीकाकरण शिविर लगाने का होगा जो जल्द ही पूरे बिहार में शुरू होगा। बिहार सरकार ऐसी व्यवस्था पूरे बिहार के हर कोने में कर रखी है परंतु समाजसेवीयों के सहयोग के साथ अगर यह कार्य हो तो आम जनता को ज्यादा सहुलियत होगी तथा सरकार का उद्देश्य भी पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बनाए गए जनता के सेवा के कार्यों का सही ढंग से परिचालन भी हो सकेगा। देश के सभी समाजसेवी संगठनों को इसी तरह सरकार के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर साथ देना चाहिए। एक तरह से समझा जाए तो सरकार के साथ साथ भारतवर्ष के सभी नागरिकों का मौलिक दायित्व भी है। इस कार्यक्रम द्वारा आम नागरिकों के दिल में व्याप्त डर पर काबू पाया जा सकता है और कोरोना संकट से जल्द मुक्ति मिल सकती है। श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्कूल और कालेजों में टीकाकरण के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह एक विवेकशील एवं अनुकरणीय निर्णय है, इससे आम नागरिकों को सहूलियत मिलेगी एवं टीकाकरण में तेजी आएगी। यह निर्णय कोरोना संकट पर काबू पाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार एवं देश के सभी राज्य सरकारों को अविलंब इस निर्णय का अनुसरण करना चाहिए। चौधरी ने मुख्यमंत्री से समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी टीकाकरण के व्यवस्था के प्रावधानों पर गौर करने का आग्रह किया है। इससे टीकाकरण के प्रति जनजागृति को बढ़ावा मिलेगा। श्री चौधरी ने टीकाकरण के बाद सभी आम नागरिकों को लिखित रूप से टीकाकरण के पूरे सर्किल को देने की बात दोहराई है। श्री चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकारों के साथ सामाजिक संस्थाओं से भी इस कार्य में सहभागिता की अपील की है। संक्रमण के चेन को तोड़ने में इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा। जब सभी आम नागरिकों को लिखित रूप में कोई जानकारी मिलेगी तो उस पर अनुपालन ज्यादा होगा तथा टीकाकरण का असर तब ज्यादा होगा और संक्रमण पर पूर्ण रूप से लगाम लग सकेगा।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments