नया सबेरा नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। लोगों की नजरों में पुलिसकर्मियों की छवि को लेकर चर्चाएं समाज में होती रहती हैं। पुलिसकर्मियों में ही कुछ पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, पालन, निष्ठा रखने के दौरान मिसाल कायम कर जाते हैं। वैसा ही एक नजारा शुक्रवार की दोपहर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां चौकी पर तैनात कांस्टेबल कुलदीप मौर्य का देखने को मिला। क्षेत्र में निगरानी ड्यूटी के दौरान प्रसाद इन्टरनेशनल स्कूल के पास असहाय वृद्धा चौकियां धाम की तरफ आना चाह रही थी। जौनपुर-आजमगढं राज्यमार्ग होने के कारण वाहनों का आगमन लगातार होने के पश्चात वृद्धा रास्ता पार नहीं कर पा रही थी। आते-जाते राहगीर भी मदद करने नहीं आये तभी वहां से गुजर रहे कांस्टेबल कुलदीप मौर्य की नजर उस असहाय वृद्धा पर पड़ी तो तत्काल सड़क पार जाकर अपने साथ हाथ पकड़कर सड़क पार कराया। वृद्धा की आखों से आंसू निकल रहे थे जो बार-बार उक्त सिपाही को दुआएं दे रही थी। वहीं अगल-बगल खड़े राहगीर भी यह नजारा देख रहे थे।
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments