यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ प्रतिबद्ध - विनीत कुमार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
विरार:  मुंबई की लाईफ लाईन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं। विरार रेलवे स्टेशन काफी भीड़-भाड़ वाला स्टेशन है, जिसे मद्देनजर रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा, साथ ही रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ प्रतिबद्ध है। यह बातें रेलवे सुरक्षा बल के विरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनीत कुमार गौतम ने कही हैं।
यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ प्रतिबद्ध - विनीत कुमार | #NayaSaberaNetwork



आरपीएफ द्वारा निरंतर किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी के नेतृत्व में विरार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनीत कुमार गौतम तथा हाल ही में विरार से स्थानांतरित होकर चर्चगेट आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नियुक्त किए गए प्रवीण कुमार का संयुक्त रूप से सत्कार किया गया। इस अवसर पर संगठन के पालघर जिलाध्यक्ष अजय क्रास्टो, जिला कार्याध्यक्ष दिनेश मिरांडा, पीआरओ यतिन देवधर, महाराष्ट्र प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजेश उपाध्याय, कोंकण प्रांताध्यक्ष अजीज शेख, गणेश शिंदे-पाटिल, आदित्य गोपाले समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनीत कुमार गौतम ने कहा कि लोकल तथा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में अवैध फेरीवालों, भिखारियों तथा गुट बनाकर यात्रा करने वाली मंडलियों के विरुद्ध आरपीएफ निरंतर कार्रवाई कर रही है, ताकि आम यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कहना काफी हद तक गलत होगा, कि लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वालों की वजह से कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ रहा है। वातानुकूलित आफिसों में एक साथ बैठकर काम करने वाले कोरोना के संक्रमण को बढ़ाने में तो जिम्मेदार हो सकते हैं, लेकिन लोकल ट्रेन के यात्री तो काफी हद तक नहीं। विनीत कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर फेस मास्क न लगाने समेत अन्य सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध मनपा प्रशासन कार्रवाई करती है, जिसमें जरूरत पड़ने पर आरपीएफ उनका हरसंभव सहयोग करती है। उन्होंने लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान उचित ढंग से फेस मास्क अवश्य लगाएं, और जहां तक संभव हो सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का भी पालन करें, और शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना पर काबू पाने के लिए लड़ी जा रही इस जंग में अपना सक्रिय योगदान दें।

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से रंगों के पर्व होली और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ*
Ad


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 8853746551, 9415896695*
Ad

*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments