नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में एसपी सिटी डा. संजय कुमार ने चुनाव के मद्देनजर लोगों के बीच बैठकर चुनाव को शान्तिप्रिय तरीके से सम्पन्न कराने की अपील किया। डा. संजय कुमार ने बताया कि चुनाव के दरमियान यदि कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उस क्षति की वसूली उसी व्यक्ति से की जायेगी और उसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। मुकदमा दर्ज होने के उपरांत उस व्यक्ति को ना तो कभी चरित्र प्रमाण-पत्र मिलेगा, न ही कभी ठेकेदारी का लाइसेंस मिलेगा जिससे आप लोग बचे। किसी के बहकावे में आकर मतदान न करें। पोलिंग एजेंट जो भी हो साफ सुथरा छवि वाला हो। उन्होंने बताया कि जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज है वह जाकर एसडीएम कोर्ट में पेश हो, नहीं तो उनके ऊपर धारा 113 के खिलाफ वारंट होगा जिससे पुलिस कभी भी किसी समय गिरफ्तार कर सकती है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जाए जिससे कि किसी को किसी प्रकार की समस्या न झेलना पड़े। इस मौके पर केराकत कोतवाल विनय प्रकाश सिंह, मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी कमलेश कनौजिया आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments