मतगणना को लेकर बढ़ने लगी प्रत्याशियों की धड़कनें | #NayaSaberaNetwork

मतगणना को लेकर बढ़ने लगी प्रत्याशियों की धड़कनें | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छिटफुट हिंसा के बीच सकुशल सम्पन्न हो गया। अब प्रत्याशियों की नजरें दो मई को होने वाले मतगणना पर टिकी है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं पहले चरण में सम्पन्न हुए चुनाव के प्रत्याशियों को सुबह, दोपहर व शाम बस एक ही बात कह रहे हैं कि अबकी बार जितै की है बारी। गांव-गांव बस यही बतकही छिड़ी हुई है कि कहां किस सीट पर कौन जीत रहा है। हार-जीत की गणित लगाई जा रही है। मतदान के ऐन वक्त तक बदले समीकरण पर चर्चा बदस्तूर चल रही है। प्रत्याशियों की तकदीर मतपेटी में बंद है। उनके लिये दो मई की तारीख उनके भाग्य का फैसला करेगी। आमतौर पर हर जगह बेहतर मतदान होने की वजह से लोगों की गणना और गणित बिगड़ी हुई है। किसी दूसरे को सपोर्ट करने के बाद बड़ी ही होशियारी से पाला बदलने वाले लोग का कमोवेश हर गांव में सक्रिय रहे। अब वे मनमाफिक तर्कों के सहारे प्रत्याशियों से अलग-अलग मिलकर अपना उल्लू सीधा करने में जुटे हुए हैं। सर्वाधिक माथापच्ची प्रधान व जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर संभावित नतीजों को लेकर देखी जा रही है। पब्लिक इंटर कालेज पर प्रत्याशियों की लम्बी कतार सुबह से गेट पास के लिये लगी रही।

*Ad : वार्ड संख्या 14 सुईथाकला जौनपुर से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी श्रीमती कमला सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर की तरफ से क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं* Ad
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments