नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने एक बयान जारी कर जनपद के सभी दवा व्यवसाइयों से आगामी 24 जनवरी को भारत सरकार की सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित आनलाइन ड्रग लाइसेंस इन सिस्टम के वेब ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एकरूपता लाने के लिए पूरे देश में दवा बिक्री हेतु एक समान लाइसेंसिंग प्रक्रिया केंद्र सरकार द्वारा शुरू की जा रही है जो ड्रग कंट्रोलर भारत सरकार के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान दवा व्यवसाइयों को लाइसेंस के नवीनीकरण और नई लाइसेंस के आनलाइन आवेदन का तरीका सिखाया जाएगा और उनकी शंकाओं का भी समाधान किया जाएगा। जनपद के सभी दवा व्यवसाइयों को इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। यह वेब ट्रेंनिंग प्रोग्राम 24 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 3 बजे प्रारंभ होगा। इस संबंध में दवा व्यवसाइयों को जो जानकारी लेनी है, वह संगठन के पदाधिकारियों से ली जा सकती है।
from NayaSabera.com
0 Comments