नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच लोगों में टीका लगवाने की होड़ लगी हुई है। सांताक्रुज पूर्व स्थित विभाग क्रमांक 87 के शिवसेना नगरसेवक तथा पूर्व महापौर प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर ने अपने वार्ड के 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 नागरिकों को बस से ले जाकर टीका लगवाया। महाराष्ट्र के परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री एडवोकेट अनिल परब के निर्देश पर किए गए सराहनीय काम में पूर्व महापौर के अलावा शाखा प्रमुख संतोष कदम, शाखा संगठक अंजलि जाधव ,कार्यालय प्रमुख रवि पाटिल, विधानसभा संगठक विलास पातेरे, महेंद्र जोशी ,अल्ताफ शैख, गौरव गुप्ता समेत कई शिवसैनिक उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments