नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव के मुसहर बस्ती में लगी आग से देखते ही देखते पल भर में मुसहरों का छप्पर जलकर राख हो गया। जिससे अंदर रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका नही तो पूरी बस्ती जलकर राख हो जाती। बीती रात चौकिखुर्द गांव के मुसहर बस्ती में अचानक आग लग गयी। छप्पर में लगी आग ने देखते ही देखत विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी चपेट मे लालमनी बनवासी, पूजा बनवासी, भोला बनवासी, रीता बनवासी का छप्पर जलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि छप्पर समेत घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटों को देख आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबु पाया नही तो पुरी बस्ती जलकर राख हो जाती। मामले की जानकारी होने पर एसडीएम मछलीशहर अंजनी सिंह ने मीरगंज पुलिस और लेखपाल को मौका मुआयना कर उचित सहयोग करने का आ·ाासन दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments