ग्रा.वि.अ. एसो. के प्रदेश अध्यक्ष सुभाषचंद्र पांडेय का गृह जनपद में हुआ भव्य स्वागत | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय के गृह जनपद जौनपुर में प्रथम आगमन पर जनपद के ग्राम विकास अधिकारियों ने नगर स्थित उत्सव मोटेल के सभाकक्ष में भव्य स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि सुभाषचंद्र पांडेय का प्रांतीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचन बीते 07 मार्च को लखनऊ में सम्पन्न हुआ और वे विकास खण्ड मड़ियाहू की ग्राम पंचायत मनीपुर के रहने वाले हैं।कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जौनपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जौनपुर निवासी अपने प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री रामकृष्ण पाल का माल्यार्पण ,बुके, स्मृति चिन्ह ,अंगवस्त्रम भेंट कर नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में समन्वय समिति जौनपुर के संयोजक एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के छठी बार निर्विरोध निर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को माल्यार्पण बुके, स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को अपने समस्त विभागीय उत्तरदायित्वों का निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से पालन करते हुये अन्याय का विरोध करने तथा कर्मचारी हितार्थ रूपरेखा एवं भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा किया। समन्वय समिति के जिला संयोजक डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रदेश नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास एवं भरोसा है हम कर्मचारी हित हेतु साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। संयुक्त मंत्री रामकृष्ण पाल ने डीपीसी,वेतन विसंगति आदि पर हुए संगठन के प्रयास पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने प्रदेश अध्यक्ष को सेवाभाव एवं ऊर्जा का प्रखर स्रोत बताते हुए समर्पण से सिद्धि की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. फूलचन्द कनौजिया ने आए हुए सभी पदाधिकारी साथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रांतीय प्रतिनिधि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, संगठन मंत्री नंदकिशोर, प्रवक्ता दीपक सिंह,राकेश रोशन, कृष्ण कुमार मिश्र ,बालेश्वर मौर्य ,अरविंद यादव,अरविंद कुमार चौहान, मनीष कुमार श्रीवास्तव,अभिषेक यादव, सुरेश चंद, सुरेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, जिलामंत्री रामलाल पाल, प्रमोद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments