बभनान पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork

बभनान पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बस्ती। होली एवं मुस्लिम समुदाय के सुबेरात त्योहार और पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस चौकी बभनान  थाना गौर जनपद बस्ती पर हुई पीस कमेटी की बैठक चौकी प्रभारी सुभाष मौर्य के नेतृत्व में किया गया जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष गौर पंकज गुप्ता ने की जिसमें क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय एसडीएम नंदकिशोर कलाल भी रहे क्षेत्राधिकारी ने कहा कि होली के दिन सुबह से दोपहर के 1:00 बजे तक होली का त्यौहार मनाया जाएगा और रंगों का प्रयोग न करके अबीर गुलाल का प्रयोग किया जाए और होलिका दहन किसी चौराहे व सड़क पर न  जलाया जाए होलिका दहन खाली स्थान पर ही जलाया जाए जिससे किसी को किसी प्रकार की हानि ना हो सके और साथ में यह भी कहा कि जो रंग की होली नहीं खेलना चाहते हैं उनसे जबरदस्ती न किया जाए और करोना प्रोटोकाल को देखते हुए शासन के आदेशों का पालन करें और कहां की पंचायत चुनाव को लेकर कहा  लाइसेंसी रिवाल्वर लाइसेंसी समय से जमा करवा दें जिसमें बड़े व्यवसाई और पेट्रोल पंप के मालिकों को छूट दी जाएगी अगर वह नियमों का पालन करेंगे तो नहीं तो उनका भी रिवाल्वर छह कारतूस के साथ जमा किया जाएगा पंचायत चुनाव को लेकर यह भी कहा कि जो समाज में अराजक तत्व फैलाते है। उनके खिलाफ 107,16 की कार्यवाही की जा रही है। और साथ में यह भी कहाँ कि अगर इसके बाद भी कोई उपद्रव हुआ तो 122 के तहत कार्रवाई की जाएगी जनता से अपील की त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और किसी प्रकार की अप्रिय धटना न हो एक दूसरे से कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा ताकि किसी को कोई प्रकार की हानि ना हो सके वहीं एसडीएम ने  मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि वह भी अपना त्यौहार शांति पूर्ण ठंग से मानाए और एक दूसरे का सहयोग करें। बभनान नामित सभासद राधेश्याम कमलापुरी ने प्रशासन से अपील की कि त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सरकारी शराब एवं मदिरा के दुकान बंद रहने के बावजूद चोरी चुपके बेचने वाले लोगों के  ऊपर विशेष ध्यान दिया जाए कि गलत तरह की बिक्री न कर सके ताकि किसी को कोई प्रकार की हानि न होने पाए उपस्थित व्यापारी राधेश्याम जायसवाल, मंडल महामंत्री राजेश कमलापुरी, स्कंद शुक्ला, श्याम बहादुर सिंह, सोनू सिंह, सहाऊ खान, सिकन्दर अली, विशाल अंगियार, शिव सहाय कसौधन, पारस यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 8853746551, 9415896695*
Ad

*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments