नया सबेरा नेटवर्क
जिन्हें समाज करता है तिरस्कार आज उन्होंने चलाया जागरूकता अभियान
जय प्रकाश तिवारी
छत्तीसगढ़। जिन्हें समाज तिस्कार की नजर से देखता है आज उस समुदाय ने लोगो के स्वस्थ के प्रति जागरूकता लाने के अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया रायपुर छतीसगढ़ में एड्स एवम टीबी जैसी गभीर बीमारी के लिए हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य एवम एड्स समिति के साथ श्री बाला जी मेडिकल फाउंडेशन टी.आई रायपुर द्वारा सँस्कृति विभाग के भवन समुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थर्ड जेंडर के समुदाय के लोगो ने रंगा रंग कायर्क्रम के माध्य्म से लोगो से लोगो मे जागरूकता लाने का प्रसास किया जिसमें थर्ड जेंडर समुदाय के लोग एवम टी वी एस के टीम लीडर श्री शुभोजित पैकरा व सुधांशु ,अशोक जी बाला जी आई टी कायर्क्रम के निर्देशक श्री संदीप राय ने अपनी उपस्थिति दर्ज की साथ ही जिंदगी फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती डॉ यशा वेंगड जी उपस्थित रही ।इस आयोजन में थर्ड जेंडरो द्वारा विभिन्न प्रकार के रगारग कार्यक्रम की प्रतियोगिता भी रखी गयी जिसमे नृत्य ,रंगोली , मेहदी के माध्यम से लोगों का ध्यान टीबी एवम एड्स से बचाव कैसे किया जा सकता बताने का प्रसास किया गया जिस बीमार को लोग छुपाने व अछूत माने की धारणा रखते उनके दिमाक से इस बात को निकाल कर सजग व सतर्क रहने की अपील की गई इस प्रतियोगिता में रितु भाटाचार्य ,सोनिया जंघेल ने दशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया साथ ही मेहंदी व रगोली के द्वारा सोलग्न बना कर अपील किया गया सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे नृत्य में रितु भटाचार्य प्रथम मेहंदी हिमांशु निर्मकर ने प्रथम स्थान अर्जित किया साथ ही रायपुर जिले में पहली बार थर्ड जेंडर समुदाय के जिन लोगो का पुलिस विभाग में चयन हुवा उन्हें भी समानित किया गया व शपथ दिलाया गया गया कि वो सदैव स्वस्थ भारत व सुरक्षित जीवन के लिए के लिए लोगो मे जागरूकता लाते रहगे ।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments