अंतर्राष्ट्रीय कविता दिवस पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ कवि सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में रविवार दिनांक 21 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय कविता दिवस के उपलक्ष्य में आनलाइन कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया।जिसका संचालन मुंबई की सुप्रसिद्ध कवियत्री व मंच संचालिका पारमिता सारंगी ने अपने खूबसूरत अंदाज़ में किया।आमंत्रित कवियों में जबलपुर से हिमांशु एस देशपांडे,प्रयागराज- उप्र से विनोद कुमार,रायपुर- छत्तीसगढ़ से डाॅक्टर संध्या शर्मा,जौनपुर-उप्र  से लाल बहादुर यादव कमल व शाहजहांपुर-उप्र से रोहित अवस्थी हिन्दुस्तानी उपस्थित थे,जिन्होंने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन एवं संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में संस्थापक व अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कवि विनय शर्मा दीप ने अंतरराष्ट्रीय कविता दिवस पर सभी साहित्यकारों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments